लखनऊः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली के बख्शी वाला क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बख्शीवाला क्षेत्र के बुखारा गांव यूसुफ के मकान में गुरुवार को दिन में भयंकर विस्फोट हो गया। बताया जाता है कि इस मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। विस्फोट इतना भयानक था कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को मकान में काम कर रहे पांच मजदूरों के शव बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंःतिरंगे के अपमान के मामले में दीप सिद्धू की जमानत याचिका…
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घायल चारों मजदूरों ने विस्फोट के बाद किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी थी। बताया जा रहा है कि यूसुफ लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।