देश Featured

Palamu में वाहन चालकों का उग्र प्रदर्शन, विधायक व पूर्व सांसद की गाड़ी पर पथराव

पलामू (Palamu): हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़क जाम कर रहे चालकों ने मंगलवार की देर शाम छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार की गाड़ी पर हमला कर दिया। चालकों ने वाहनों पर पथराव किया। इस घटना में विधायक और पूर्व सांसद बाल-बाल बच गये। उनके दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं। आंदोलनकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया, जिससे कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। इस संबंध में पूर्व सांसद की ओर से छतरपुर थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो-तीन चालकों को गिरफ्तार कर लिया। मेदिनीनगर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गयी है।

वाहन चालकों ने घेरा फोरलेन

बताया जा रहा है कि हिट एंड रन कानून के विरोध में छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ में नवनिर्मित फोरलेन को जाम कर करीब 200 वाहन चालक सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी ड्राइवर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और उड़ीसा में रहकर गाड़ी चलाते थे। सभी लोग काम से लौटकर हिट एंड रन कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आये। ये भी पढ़ें:Jharkhand Cabinet: अब ED के समन पर सीधे हाजिर नहीं होंगे अधिकारी, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

विधायक, पूर्व सांसद व डीएसपी की गाड़ी पर पथराव

छतरपुर अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा समेत प्रशासन के अन्य लोगों ने दोपहर में जाम हटाने के लिए वाहन चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। प्रशासन के लोग सभी को बार-बार समझाते रहे कि ये सब अफवाह फैलाया जा रहा है। फिलहाल हिट एंड रन कानून को स्थगित कर दिया गया है। सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों में काफी आक्रोश था। वे चालक एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर डटे रहे। इसी क्रम में देर शाम जब विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार की गाड़ी उस रास्ते से गुजरने लगी तो चालक आक्रोशित हो गये और उनकी गाड़ियों पर पथराव कर दिया। डीएसपी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया।

जाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां

छतरपुर में नवनिर्मित फोरलेन सड़क अवरुद्ध होने से दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के सड़क जाम करने के कारण एंबुलेंस समेत कई यात्री बसें जाम में फंसी दिखीं और कई यात्री व महिलाएं चालकों के सामने गिड़गिड़ाती दिखीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)