Festival Special Trains: त्योहारों पर रेलवे ने दी सौगात, इस रूट पर चलेगी विशेष ट्रेन

0
29

festivali-special-trains

Festival Special Trains: मुंबईः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Festival Special Trains) का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। इससे ट्रेनों में यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ से भी राहत मिलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा कानपुर से 13 से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों का पालन करना होगा।

मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी (09185) मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.44 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.00 बजे, गंगापुर सिटी से 03.10 बजे, भरतपुर से 05.10 बजे, अछनेरा से 06.10 बजे, मथुरा जं. से 07.35 बजे, मथुरा कैंट से 07.50 बजे, हाथरस सिटी से 08.27 बजे, कासगंज से 09.50 बजे, फर्रुखाबाद से 11.30 बजे, कन्नौज से 13.05 बजे तथा बिल्हौर से 13.27 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 15.25 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra Drought: 15 जिलों में सूखा घोषित, सरकार ने की विशेष पैकेज की मांग

वापसी यात्रा में कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष गाड़ी (09186) कानपुर अनवरगंज से 18.25 बजे प्रस्थान कर बिल्हौर से 19.04 बजे, कन्नौज से 19.28 बजे, फर्रुखाबाद से 21.20 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा कैंट से 01.00 बजे, मथुरा जं. 01.25 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, गंगापुर सिटी से 04.35 बजे, कोटा से 06.40 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.50 बजे, सूरत से 16.35 बजे, वलसाड से 17.27 बजे, वापी से 17.54 बजे तथा बोरीवली से 21.40 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 22.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा G.S.L.R.D. के दो कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)