खेल मंत्री वर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ की बेटियों ने दुनिया भर में बढ़ाया देश का मान

54
fencing-player-kumari-rupali-sahu-of-chhattisgarh-won-a-silver-medal

Chhattisgarh, रायपुरः फेंसिंग खिलाड़ी रूपाली साहू ने मंगलवार को खेल मंत्री टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 12 से 19 जुलाई 2024 तक आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ फेंसिंग प्रतियोगिता में रूपाली साहू और रीबा बेनी ने भारतीय टीम के लिए रजत पदक जीता। खेल मंत्री ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने न सिर्फ राज्य बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है।

सरकार से की थी अपील

उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है। खेल मैदानों का उन्नयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि रूपाली साहू और रीबा बेनी ने न्यूजीलैंड जाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था। खेल संचालक तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों रीबा बेनी को 4 लाख रुपए और रूपाली साहू को 3.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की अनुशंसा के साथ मामला राज्य सरकार को भेजा था।

यह भी पढ़ेंः-Charlie Cassell: स्कॉटलैंड के इस गेंदबाज ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, इतने विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

खेल सचिव हिमशिखर गुप्ता और खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने खेल संचालक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फेंसिंग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इन खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। अपने बेहतर प्रदर्शन और खेल तकनीक में कुशलता के कारण वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त करने में सफल रहे। खेल संचालक तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)