हमीरपुर: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार मौरंग खनन को लेकर जिले के सभी आला अधिकारियों को इस पर लगाम लगाने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन इन दिनों प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौरंग का अवैध खनन जोरों पर है। जिस पर अंकुश लगा पाना एक बड़ा सवाल बन गया है।
आपको बता दें कि खनन को लेकर जनपद हमीरपुर हमेशा से सुर्खियों में छाया रहता है। सीबीआई, एनजीटी या फिर सुप्रीम कोर्ट सब को दरकिनार करके खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे। अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त कर माफिया धड़ल्ले से खनन करते हैं। सरीला तहसील में चिकासी थाना क्षेत्र में एल्पाइन रिसोर्स के नाम से 26/05 व डिजयाना कम्पनी के नाम से 26/06 खनन पट्टा स्वीकृत है।
जहाँ दबंग खनन माफियाओं के सामने प्रशासन नतमस्तक बना हुआ है। एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिबन्धित मशीनों से नदी की जलधारा के बीच से खनन माफिया खनन कर रहे हैं। जिसके कारण नदी नाले में तबदील होती नजर आ रही है।
रिपोर्ट- मयंक राजपूत, यूपी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)