रायगढ़ में लगातार बारिश से बाढ़ की आशंका, डीएम बोले- सभी विभाग तैयार रहें

0
19

rain-in-cg

रायगढ़: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश (Raigarh rain) के मद्देनजर बाढ़ की आशंका को देखते हुए बाढ़ आपदा बचाव एवं राहत प्रबंधन के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सिन्हा ने सभी राजस्व अधिकारियों को जलाशयों की जलस्तर की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत से जुड़े सभी विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें, जिससे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिला सेनानी को होम गार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम को पूरे संसाधनों के साथ तैयार रहने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बारिश (Raigarh rain) के दौरान मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को उल्टी, दस्त जैसे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयों सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 15 ट्रेनों पर लगा ब्रेक, कल से निरस्त रहेंगी ये…

बीजापुर में सबसे अधिक हुई बारिश

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2023 से अब तक राज्य में 979.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं, अब तक रायगढ़ (Raigarh rain) में 1104.9 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1584.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 427.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)