लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर में 30 मार्च की रात्रि खेत में मिली पांच साल की बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। दो युवकों को फंसाने के लिए शराब के नशे में धुत होकर पिता ने ही बेटी की हत्या की थी। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल्यानपुर निवासी इद्रजीत मौर्या ने थाने में तहरीर देते हुए दो लोग राम सूरत यादव व संचित कुमार के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी अंशु मौर्या की हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
मामले की जांच में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने पाया कि वादी मुकदमा इंद्रजीत मौर्या ने जून व जुलाई 2020 में अपने खेत का बैनामा आरोपित राम सूरत यादव व संचित कुमार की पत्नी को किया था, जिसका पूरा पैसा उसने प्राप्त कर लिया था। बाद में वह जमीन के दाम बढ़ जाने की बात कहकर दोनों से और रुपये की मांग कर रहा है। रुपये देने से इन्कार करने पर इंद्रजीत उन दोनों व्यक्तियों से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश को लेकर उसने योजनाबद्ध तरीके से 30 मार्च को अपनी पुत्री को लेकर गांव के बाहर नहर पार कर कल्यानपुर में रहने वाले युवक काटू के गेहूं के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में आठ से 23 अप्रैल तक चलेगा फोकस वैक्सीनेशन…
शव को वहीं छोड़कर गांव पहुंचकर अपनी बेटी के लापता होने की बात ग्रामीणों से कहकर खोजबीन करने लगा। मन्दिर से एनाउन्स भी कराया और फिर स्वयं ही गांववालों को लेकर पुत्री के शव को काटू के गेहूं के खेत से बरामद भी कर लिया। विवेचना के दौरान पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो इंद्रजीत ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। उसके बताया कि रामसूरत व संचित कुमार को फंसाने के लिए उसने अपनी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बेटी की हत्या करने व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।