Home महाराष्ट्र Maharashtra : पिता ने चार माह की बच्ची को उतारा मौत के...

Maharashtra : पिता ने चार माह की बच्ची को उतारा मौत के घाट, आरोपी बाप गिरफ्तार

maharashtra-news

Maharashtra News : घाटकोपर के कामराज नगर में चार माह की बच्ची का पालने की डोरी से गला घोंटने वाले सगे बाप को पंत नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची का गला घोटकर पिता ने की हत्या     

पुलिस के अनुसार घाटकोपर के कामराज नगर में रहने वाला संजय बाबू कोकरे चाहता था कि, उसकी पत्नी बेटे को जन्म दे, लेकिन चार माह पहले कोकरे की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। तब से ही संजय कोकरे अपनी बेटी को रास्ते से हटाने का मौका ढ़ूढ रहा था। शनिवार को जब उसकी पत्नी अपनी बेटी को पालने में सुलाकर किसी काम के लिए बाहर चली गई थी। उसी समय संजय कोकरे ने पालने की डोरी से ही अपनी बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दिया।

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, पूर्व सीएम खट्टर ने डाला वोट

Maharashtra News : हत्या कर आरोपी पिता मौके से फरार  

बता दें, इसके संजय मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब संजय की पत्नी घर लौटी और पालने में मृत पड़ी बेटी को देखा। इसके बाद संजय की पत्नी रोने लगी, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पंतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और शनिवार को देर रात आरोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया । इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version