Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFatehpur: मोहर्रम में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई, एसपी...

Fatehpur: मोहर्रम में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई, एसपी ने जिम्मेदारी

moharram tyohar

फतेहपुरः आगामी मोहर्रम (moharram) पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उन्होंने अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।

सिंह ने कहा कि सभी सुझाओं व शिकायतों में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अमल में लाया जाएगा। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी गई। उन्होंने ताजियादारों से कहा कि किसी नई परंपरा की शुरूवात न करें परंपरागत ढंग से मनाए।

अधिशाषी अभियंता विद्युत अपने क्षेत्र से निकलने वाले ताजिया (moharram) मार्गों का निरीक्षण कर ले जहां भी तार ढीले हैं उनको सही करा दें। साथ ही विद्युत कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें और सूची से अवगत करा दें। अधिशाषी अधिकारी शहर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने वाले जुलूस के मार्गों की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा दें। जुलूस में अस्त्र शस्त्र पूर्णतया वर्जित है।

ये भी पढ़ें..हैवानियत: पत्नी को पहले जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा, फिर जबरन पिलाई पेशाब

सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं अपना-अपना त्योहार

उन्होंने कहा कि ताजिया की कमेटी गठित कर लिया जाए और कमेटी से आग्रह किया कि स्वयं सेवक वैलेंटियर के रूप में लगा दें। जुलूस के निकलने वाले मार्गों के व्यापारियों व दुकानदारों से अनुरोध किया कि जुलूस वाले दिन सीसीटीवी कैमरा जुलूस की ओर मोड़ दे। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में ये अधिकारी से रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा,अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, खागा नन्द प्रकाश मौर्य, बिंदकी मनीष कुमार, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम, विद्युत् वितरण खण्ड सदर बिंदकी, खागा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी, अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, विश्व हिन्दू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, शहरकाजी कारी फरीदुद्दीन कादरी एवं काजी शहीदुल इस्लाम सहित संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें