spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFatehpur: शिमला मिर्च की खेती से पाई उन्नति की राह, मुनाफा कमा...

Fatehpur: शिमला मिर्च की खेती से पाई उन्नति की राह, मुनाफा कमा रहे किसान

फतेहपुर (Fatehpur): जिले में शिमला मिर्च की खेती से कई किसान आमदनी कर अन्य किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। वैसे तो जिले भर में खाद्यान्नों के अलावा लगभग सभी सब्जियों की खेती किसान करके जीवन निर्वाह रहते आ रहे हैं। बीते दो-तीन वर्षों से जिले के चौडगरा क्षेत्र के आसपास के किसान शिमला मिर्च की खेती करके अच्छी आमदनी कर पहले से बेहतर खुश हैं। किसान शिमला मिर्च की अपनी फसल को बिंदकी सहित कानपुर, प्रयागराज मंडी ले जाते हैं और वहां से शिमला मिर्च अन्य राज्यों में भी भेजी जाती है।

उत्कर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) के सीईओ हरीकृष्ण अवस्थी ने रविवार को बताया क्षेत्र में सब्जियों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। हरे पत्तेदार सब्जियों की खेती भी किसान कर रहे हैं। शिमला मिर्च की मांग भी है और बाजार भी उपलब्ध है इसलिए किसानों का मन भी लग रहा है। यहां के किसानों ने शिमला मिर्च की बढ़ती मांग को देखकर इसका उत्पादन शुरू किया और आज शिमला मिर्च को न केवल आसपास बल्कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में भी भेजा जा रहा है। शिमला मिर्च का उत्पादन करने वाले किसान अब इस फसल से मुनाफा कमा कर दूसरे किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

दो से ढाई महीने में तैयार हो जाती है फसल

कुछ समय पूर्व तक यहां के किसान फूल गोभी, बंदगोभी, बैंगन, लौकी, खीरा, भिंडी, टमाटर, मटर आदि सब्जियों का उत्पादन करते थे। इसका अधिक उत्पादन होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। कुछ किसानों ने शिमला मिर्च का उत्पादन शुरू किया और इसकी फसल को अन्य राज्यों में भेजकर इस फसल को फायदे का सौदा बना लिया है। शिमला मिर्च की फसल तैयार होने में दो से ढाई महीने का समय लगता है और उत्पादन भी अच्छा होता है। इससे प्रेरित होकर आज आधा दर्जन गावों में किसानों ने इसकी खेती शुरू की है।

यह भी पढ़ें-यूपी में नववर्ष के आगमन की धूम पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

दूसरों को भी कर रहे प्रेरित

जलाला गांव के किसान रमेश प्रसाद का कहना है कि शिमला मिर्च की खेती मैंने काफी डरकर की। लेकिन, इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। इसलिए गांव के अन्य लोगों को भी इसकी खेती करने के लिए प्रेरित करता हूं। शिमला मिर्च की खेती ने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया है। शाहजहांपुर के किसान मनीष उत्तम ने कहा कि पिछले साल की खेती से आमदनी देखकर खेती छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन जब शिमला मिर्च की खेती करना शुरू किया तो आमदनी अच्छी होने लगी। अभी बाजार में 35 से 40 रुपये किलो भाव मिल जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें