फतेहाबाद: 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

66

फतेहाबाद: रतिया के एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में रविवार को ईनामी बदमाश व अंतरराज्यीय अपराधी संदीप उर्फ सोनू संधा निवासी शेखुपुर सोत्तर को एसटीएफ हिसार की टीम ने मुंशीवाला नहर, रतिया के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अदालत में पेश किया गया। पकड़े गए आरोपी संदीप उर्फ सोनू पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा 10 हजार का ईनाम रखा हुआ था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ फतेहाबाद के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं।

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना शहर रतिया पुलिस ने पुराना बाजार रतिया निवासी चन्द्रसैन की शिकायत पर 7 नवम्बर 2022 को केस दर्ज किया था। अपनी शिकायत में चन्दसैन ने कहा था कि उसकी टोहाना रोड पर टीएस इलैक्ट्रोनिक्स के नाम से दुकान है। शाम को जब वह दुकान बंद कर रहा था तो उसी समय एक युवक दुकान पर आया। उसने अपना नाम सुच्चा निवासी सहनाल बताते हुए 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में रतिया पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें दो मुख्य साजिशकर्ता सुच्चा निवासी सहनाल व संदीप उर्फ सोनू निवासी शेखुपुर सोत्तर थे। दोनों मुख्य साजिशकर्ता पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा 10-10 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था और सीआईए इस मामले में आरोपियों की तलाश में थी।

इस मामले में सीआईए फतेहाबाद की टीम ने एसपी फतेहाबाद के निर्देशानुसार अहम सुराग जुटाते हुए मुख्य साजिशकर्ता सुच्चा के अलावा 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा साजिशकर्ता संदीप उर्फ सोनू अभी फरार था। पकड़े गए आरोपियां के पास से पुलिस ने 4 असला व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया था। इस मामले में हिसार एसटीएफ की टीम ने प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रतिया क्षेत्र में छापेमारी कर संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर, दो मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसटीएफ की टीम ने एएसआई कृष्ण कुमार, एचसी अमित कुमार, विकास कुमार, रघुबीर सिंह व सिपाही रविन्द्र सिंह शामिल थे। प्राथमिक पूछताछ में संदीप उर्फ सोनू ने कहा है कि उस वारदात के बाद उसने दुकानदार को कोई धमकी नहीं दी। अब भी वह अपने परिचित से मिलने आया था। डीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद से ही फतेहाबाद पुलिस द्वारा दुकानदार को सुरक्षा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)