Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाJyeshtha Month 2023: ज्येष्ठ माह का हो गया शुभारंभ, जानें इस माह...

Jyeshtha Month 2023: ज्येष्ठ माह का हो गया शुभारंभ, जानें इस माह के व्रत और त्योहार

jyeshtha-month-2023

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में हर माह का विशेष महत्व होता है। वैशाख माह (Vaishakh Month) के समाप्त होने के बाद अब ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) की शुरूआत हो चुकी है। ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) में गर्मी चरम पर होती है। पूर्णिमा तिथि के साथ ही वैशाख माह का समापन हो चुका है और शनिवार (06 मई 2023) से ज्येष्ठ माह की शुरूआत हो चुकी है। ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) का समापन छह जून 2023 (शनिवार) को पूर्णिमा तिथि के साथ होगा। ज्येष्ठ माह में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं।

इस माह भगवान सूर्य, वरूण देव और बजरंगबली की पूजा का विधान है। साथ ही इसी माह मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पवित्र गंगा में स्नान कर दान धर्म से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही भगवान शनिदेव का जन्म भी इसी माह हुआ था। आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।

ज्येष्ठ मास (Jyeshtha Month) के व्रत और त्योहार

6 मई 2023, शनिवारः ज्येष्ठ मास प्रारंभ
8 मई 2023, सोमवारः एकदंत संकष्टी चतुर्थी
9 मई 2023, मंगलवारः बड़ा मंगलवार
12 मई 2023, शुक्रवारः कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
15 मई 2023, सोमवारः अपरा एकादशी, वृषभ संक्रांति

17 मई 2023, बुधवारः मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
19 मई 2023, शुक्रवारः ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या, शनि जयंती
23 मई 2023, मंगलवारः विनायक चतुर्थी
25 मई 2023, गुरुवारः स्कंद षष्ठी
29 मई 2023, सोमवारः महेश नवमी

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 06 May 2023: आज का राशिफल शनिवार 06 मई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

30 मई 2023, मंगलवारः गंगा दशहरा
31 मई 2023, बुधवारः निर्जला एकादशी, गायत्री जयंती, राम लक्ष्मण द्वादशी
1 जून 2023, गुरुवारः चंपक द्वादशी, प्रदोष व्रत (शुक्ल)
3 जून 2023, शनिवारः वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें