उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

सपा गठबंधन प्रत्याशी के बेटे पर जानलेवा हमला, पुत्र सहित दो के कटे कान

फर्रुखाबादः यूपी विधानसभा चुनाव में इस नेताओं पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला फर्रुखाबाद है, यहां के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में मंगलवार को सपा-महानदल गठबंधन की प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे महान दल उम्मीदवार के पुत्र सहित दो का कान कट गया। वहीं महान दल की उम्मीदवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को झटका, लैंगर के इस्तीफे के बाद अब इस दिग्गज ने कोच बनने से किया इंकार

दरअसल महान दल की प्रत्याशी सुमन मौर्य सपा के गठबंधन से सदर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उनका बेटा किसन मौर्य आज चुनाव प्रचार के लिए गाड़ी पर जा रहा था। जैसे ही वाहनों का काफिला थाना मऊ दरवाजा के हथियापुर शराब के ठेके के पास पहुंचकर रुका, उसी समय उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उसका कान कट गया। उसने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता पहले से घात लगाए बैठे थे और उनके ही द्वारा जानलेवा हमला कराया गया है। इस हमले में सपा महान दल गठबंधन के कार्यकर्ता अंकुर शाक्य का भी कान कट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर जानलेवा हमला हुआ था। दो आरोपियों ने ओवैसी कार के ताड़तोड़ गोलीबारी की जो कार निचले हिस्से में लगी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। वहीं हापुड़ पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों में से एक सचिन ने खुलासा किया है कि ओवैसी कार में नीचे की ओर झुके थे, इसलिए कार पर नीचे की ओर गोली चलाई थी। हमलावरों को उम्मीद थी कि हमले में ओवैसी की मौत हो चुकी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)