देश टॉप न्यूज़

फारूक के बिगड़े बोल, चीन की मदद से 370 बहाली की उम्मीद

 

नई दिल्लीः अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक विवादित बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उम्मीद है चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा। इससे पहले भी फारूक अब्दु्ल्ला इसकी मांग करते रहे है।

मानसून सत्र के दौरान संसद में फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की थी। उनका कहना था कि कश्मीर में जो हालात हैं, उस पर बोलने के लिए हमने संसद भवन में समय मांगा। लेकिन हमको समय नहीं दिया गया है। देश की जनता को पता चले कि वास्तव में लोग कैसे रह रहे हैं और वहां की स्थिति क्या है? क्या वह बाकी मुल्क के साथ आगे बढ़े हैं या पीछे गए हैं?

यह भी पढ़ेंः-मिर्जापुर: पेड़ की छांव में चल रहा मोहल्ला क्लास, छात्र बने शिक्षक

संसद सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में अब भी हालात सुधरे नहीं है। बाकी देश में इंटरनेट 4जी इस्तेमाल कर रहे हैं, 5जी आने वाला है। लेकिन वहां पर अब भी 2जी से लोग काम चला रहे हैं। ऐसे कैसे नौजवान आगे बढ़ेगा। वहां के हालात के बारे में देश को बताना चाहते हैं। दूसरे लोगों को जो सुविधा मिल रही है वह हमारे यहां क्यों नहीं दे रहे। हम कैसे आगे बढ़ेंगे। जमाना बदल गया है। फारूक अब्दुल्ला ने भारत को पाकिस्तान से बात-चीत करन की वकालत कर चुके हैं। उनका कहना था कि जिस तरह भारत चीन से वार्ता करता है उसी पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए।