Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFarming Tips: वैज्ञानिक तरीके से उगाएं बेमौसमी सब्जियां, किसानों को होगा मुनाफा

Farming Tips: वैज्ञानिक तरीके से उगाएं बेमौसमी सब्जियां, किसानों को होगा मुनाफा

agriculture

Farming Tips: कानपुर: वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग से किसानों की आय निश्चित रूप से बढ़ेगी। इस तकनीक से बेमौसमी सब्जियां उगाकर अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को दिल्ली से आए एआरआई के पूर्व प्रोफेसर डॉ. टीबीएस राजपूत ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कल्याणपुर स्थित सब्जी अनुभाग स्थित पाली हाउस में चल रही यूनिट को देखने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसी तकनीकों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न शोधों का अवलोकन कर विभाग की सराहना की। दौरे के दौरान प्रो. टी.वी.एस. राजपूत ने कल्याणपुर के सब्जी अनुभाग स्थित पाली हाउस में संचालित इकाई में टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च आदि फसलों का उत्पादन देखा। उनके साथ सीएसए के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह भी थे।

ये भी पढ़ें..UP Weather: यूपी के कई ज‍िलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

उन्होंने कृषि केंद्र पर स्थित सोलर यूनिट, फर्टिगेशन यूनिट, नर्सरी एवं हाइड्रोपोनिक सहित अन्य इकाइयों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थापित ऑल इंडिया नेटवर्क रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन प्याज, लहसुन, मसाला योजना आदि के बारे में जानकारी ली और कार्यालय का भी दौरा किया। इस मौके पर विभाग अध्यक्ष डॉ. राम बटुक सिंह, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. राजीव समेत अन्य मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें