प्रदेश हरियाणा

सरकार के हर गलत फैसले का किसान डटकर करेंगे विरोध : गुर्जर

यमुनानगरः भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर जिला कार्यकारिणी की एक बैठक की। बैठक में उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे यमुनानगर जिले में क्या पूरे हरियाणा में कहीं भी किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। किसान खाद लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद न मिलने की वजह खाद बाहर से बाहर फैक्ट्रियों में दिया जा रहा है। जिले में कई जगह ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो गया है। लेकिन सरकार ने फसल की गिरदावरी नहीं कराई।

उन्होंने गांव काजंनु में बूचड़खाने लगाए जाने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार बूचड़खाना संचालक से मिलकर गांव वालों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बुचड़खाने का विरोध को आज लगभग 20 दिन हो गए हैं और अनेक संगठन आकर वहां पर विरोध जता रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर बेटी-पोती और बहू करीना ने खास अंदाज में किया विश

उन्होंने सरकार से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिला यमुनानगर की भारतीय किसान यूनियन और अन्य संगठन और गांव की जन संघर्ष समिति 16 दिसंबर को ज्ञापन सौंपेंगे। जब तक बूचड़खाने की एनओसी रद्द नहीं होती धरना ऐसे ही चलता रहेगा। अगर रोड जाम करना पड़ा तो रोड भी जाम करेंगे। बूचड़खाना किसी भी कीमत पर गांव में लगने नहीं दिया जाएगा। बूचड़खाने का संचालक ग्रामीणों को धमकी भी देता है ऐसी गुंडागर्दी बिल्कुल सहन नहीं होगी।और सरकार ग्रामीणों और किसानों की मांग को देखते हुए इसका लाइसेंस तुरंत रद्द करें या तो संचालक अपना काम बदले। इस मौके पर प्रदेश स्तरीय नेता सुभाष हरतोल सहित बडी संख्या में किसान मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)