Home प्रदेश खेतों में बरसाती पानी भरने से खराब हुई फसलें, किसानों ने लगाई...

खेतों में बरसाती पानी भरने से खराब हुई फसलें, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

फतेहाबादः पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बरसात के बाद किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बरसात के कारण हजारों एकड़ फसल नष्ट हो गई है। हालात यह है कि 3 दिन पहले हुई बरसात से खेतों में अभी तक पानी खड़ा है। जिले में नरमा बाजरा और ग्वार की फसल जलभराव की चपेट में आ गई है। इससे निराश किसानों ने अब नरमा की फसलें उखाड़ कर धान की रोपाई करने का मन बनाया है।

बरसात से खराब हुई फसलों की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को अनेक गांवों के किसान उपायुक्त से मिलने फतेहाबाद पहुंचे। लघु सचिवालय पहुंचे गांव किरढ़ान, बनवाली, बड़ोपल, कुम्हारिया व भट्टू क्षेत्र के किसानों ने कहा कि बरसात के कारण उनके खेतों में कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया है और उनकी फसलें इस पानी में डूबकर खराब हो गई है। किसानों ने कहा कि वे पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और बरसात से फसलें खराब होने से उनकी समस्या ओर बढ़ गई है।

गांव काजलहेड़ी में एक किसान ने अपनी नरमा की फसल उखाड़ना शुरू कर दिया है। ग्रामीण सतपाल गोदारा का कहना है कि बरसात अधिक होने के कारण उनके खेतों में कई फुट पानी जमा होने से फसलें चौपट हो गई हैं, जिससे उनकी मेहनत तो खराब हुई ही साथ में फसल पर किया गया खर्च भी व्यर्थ चला गया। किसानों ने सरकार और प्रशासन से जलभराव प्रभावित खेतों का मुआयना कर उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। इन किसानों ने बताया कि खेतों के साथ-साथ उनकी ढाणियों में भी जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। ढाणियों में बने मकानों में दरारें आने से मकान गिरने के खतरा बन गया है, इसलिए ढाणियों और खेतों का मुआयना कर मुआवजा दिया जाए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version