Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeहरियाणानहर में पानी न आने से नाराज किसानों ने जाम किया नेशनल...

नहर में पानी न आने से नाराज किसानों ने जाम किया नेशनल हाइवे, नहीं हो रही थी सुनवाई

Haryana, जींदः रविवार को उचाना में पांच गांवों के किसानों ने नहरों में पानी की मांग को लेकर बड़ौदा-खटकड़ के बीच नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन किसानों से जाम खुलवाने की बात करता रहा, लेकिन किसान नहर विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। नहर का पानी टेल तक पहुंचने के आश्वासन के बाद ही किसान जाम खोलने को राजी हुए।

पानी चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कसुहन, बड़ौदा खटकड़, रोजखेड़ा, घोघड़िया गांवों के किसान नहरों में पानी की मांग को लेकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हाईवे पर पहुंच गए और दोनों तरफ का यातायात रोक दिया। जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन वहां पहुंच गया। नहर विभाग के एक्सईएन सौरभ गर्ग मौके पर पहुंचे। नहर का पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और नहर की सफाई करवाकर टेल तक पानी पहुंचाने के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे किसान जाम खोलने को राजी हुए।

यह भी पढ़ेंः-Presidential elections: बहस से पहले ही भिड़ गए ट्रंप और कमला, दोनों ने रखी एक ही शर्त

धान किसानों की खराब हो रही फसल

सुखबीर बड़ौदा, नरेश कसुहन, रौनक चंद, महाबीर, मंदीप ने बताया कि बरसोला से एल-1, 2, 3 नहर में पानी जाता है, गांव की टेल तक पानी पहुंचे छह माह हो गए हैं। खेतों में एक बार भी नहर के पानी से फसलों की सिंचाई नहीं कर पाए हैं। पीछे से नहर में कम पानी छोड़ा जा रहा है और बरसाती पानी की पाइपें लगने के बाद भी टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में धान के साथ-साथ किसानों की कपास की फसल भी खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि किसान बार-बार मांग करते-करते थक चुके हैं, लेकिन उनकी मांग को कोई नहीं सुन रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें