Farmers movement, हिसारः हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद का कहना है कि खेड़ी चौपटा में शुक्रवार दोपहर किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एसपी समेत 34 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। इसके अलावा 17 सरकारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
ट्रैक्टर मार्च निकालने से किया मना
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि किसान 18 फरवरी से खेड़ी चौपटा में पक्का मोर्चा लगाकर धरना दे रहे थे। किसान 23 फरवरी को खनौरी बॉर्डर मार्च की बात कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन लगातार किसान नेताओं से बात कर धारा 144 लागू होने और ट्रैक्टरों पर मार्च करने को लेकर चेतावनी दे रहा था। प्रशासन लगातार किसानों के बीच जाकर बात करने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले भी नारनौंद एसडीएम ने किसान नेताओं को ट्रैक्टरों पर मार्च करने से मना किया था।
यह भी पढ़ेंः-UP Board exams : सीएम की व्यूहरचना से अधिकारी हैरान, लगातार हो रही मॉनीटरिंग
लाठीचार्ज की खबर झूठी
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इसके बावजूद शुक्रवार दोपहर 2 बजे किसानों ने मंच से मार्च निकालने का ऐलान किया और ट्रैक्टरों पर सवार होकर मार्च निकाला तो वहां तैनात पुलिस बल ने 16 किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और वहां जुटी भीड़ ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों को घेर लिया। तीन तरफ से पथराव शुरू कर दिया।
इसके चलते पुलिस ने अपने बचाव में आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, जबकि मीडिया में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की झूठी खबर फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कोई लाठीचार्ज या रबर की गोलियों का इस्तेमाल नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक ने किसानों से प्रदर्शन के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)