Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशMirzapur: ड्रैगन फ्रूट और केले की खेती से बदल रही किसानों की...

Mirzapur: ड्रैगन फ्रूट और केले की खेती से बदल रही किसानों की किस्मत

मीरजापुर: जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत राजगढ़ ब्लाक के ग्रामीण इलाकों में किसान नई तकनीकी का सहारा लेकर नए प्रकार की खेती को आयाम दे रहे हैं। पारम्परिक धान और गेहूं को छोड़कर किसान अब टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, ड्रैगन फ्रूट, केला, स्ट्रॉबेरी और फूल की खेती कर मालामाल हो रहे हैं। किसान राधेश्याम सिंह ने बताया कि तीन साल तक केले की खेती करने से आमदनी के साथ किसानों से संवाद करने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस पर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 9 गम्भीर रुप से घायल

बताया कि धान व गेहूं की खेती को छोड़ कर अन्य फल-फूल एवं सब्जियों की खेती कर धीरे-धीरे किसान आगे बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष ठंड के मौसम में स्ट्रॉबेरी की खेती से कमाई के नए नजरिए से लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। कृषि अधिकारियों की मदद से कोलकाता से 50 रुपये प्रति पौधा ड्रैगन फ्रूट की खेप मंगाई गई है। ड्रैगन फ्रूट की खेती में एक बीघे में लगभग चार लाख रुपये का खर्चा आता है। डेढ़ साल बाद लगभग छह कुंतल के आसपास फ्रूट निकल रहा है। 300 रुपये किलो की दर से किसानों के खेत से ही फल बिक रहे हैं।

किसान विनय कुमार सिंह ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के लिए सोनभद्र से भी लोग खेत पर पहुंचकर फल ले जा रहे हैं। एक बार पौधा लगा देने से लगभग 10 से 15 साल के लिए ड्रैगन फ्रूट लगातार फल देता रहेगा। किसान राधेश्याम सिंह इसी वर्ष केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह से भी सम्मानित हो चुके हैं। साथ ही कृषि अधिकारी से भी सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर किसानों को कैंप के माध्यम से संवाद किया जाता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें