प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

किसानों के पास धान बेचने का आखिरी मौका, सात दिन तक केंद्रों में होगी खरीद

dhan-kharid-in-chhattisgarh

धमतरी: शासकीय अवकाश को छोड़ दें, तो समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए किसानों के पास अब सिर्फ सात दिन शेष है। जबकि धान बेचने के लिए जिले में अभी भी 4038 किसान शेष है। वहीं जिले के 36 खरीद केन्द्रों में धान की आवक नहीं हुई है, इससे खरीद बंद रहा। जबकि शासन से जिले को धान खरीद के लिए 48 लाख क्विंटल का लक्ष्य मिला हुआ है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभी भी केन्द्रों में करीब सवा तीन लाख क्विंटल धान की खरीद किया जाना है।

खरीफ सीजन के उत्पादित धान को इस साल राज्य शासन ने नवंबर माह से ही समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी। दो माह 19 दिन में जिले के 98 खरीद केन्द्रों में अब तक एक लाख 17241 किसानों से कुल 44 लाख 71002 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, केदारनाथ, गंगोत्री समेत मसूरी में हुई बर्फबारी

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिला को राज्य शासन से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए इस साल 48 लाख क्विंटल का लक्ष्य मिला हुआ है, लेकिन लक्ष्य की पूर्ति के लिए अभी केन्द्रों में करीब सवा तीन लाख क्विंटल धान खरीद करना पड़ेगा, तब जाकर लक्ष्य की पूर्ति हो पाएगी। खरीफ खेती-किसानी के लिए सहकारी बैंकों से जिले के 63563 किसानों ने कुल 233 करोड़ रुपये के कर्ज लिए है। इन किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू होने के पहले ही दिन से ऋण वसूलने के लिए सभी 98 केन्द्रों से लिकिंग खरीद की गई। अब तक ऋणी किसानों से केन्द्रों में लिकिंग खरीद कर 58515 किसानों से कुल 220 करोड़ रुपये की वसूली कर ली गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)