प्रदेश हरियाणा

कृषि मंत्री के बयान से भड़के किसान, प्रदर्शन कर फूंका पुतला

farmers-enraged-minister-statement   फतेहाबादः प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान संगठन (farmers organization) से जुड़े किसानों को लेकर दिए गए बयान के बाद किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को टोहाना क्षेत्र में किसान संगठनों से जुड़े कई किसानों ने रोष प्रदर्शन कर कृषि मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि अगर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जल्द ही किसानों से माफी नहीं मांगी तो वे अपने कार्यक्रमों में उनका स्वागत लाठियों से करेंगे।

बयान को बताया शर्मनाक

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को टोहाना क्षेत्र के अनेक किसान टोहाना में हिसार रोड पर एकत्र हुए। यहां किसानों ने कृषि मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में उनका पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि जिस राज्य के किसान नागरिक हैं उसी राज्य के कृषि मंत्री का किसानों के प्रति बयान देना बेहद शर्मनाक है। कृषि मंत्री को अपनी शब्दावली सुधारनी चाहिए और तुरंत किसानों से माफी मांगनी चाहिए। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मंत्री ने किसानों से माफी नहीं मांगी तो किसान हर कार्यक्रम में उनका लाठियों से स्वागत करेंगे और इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री से माफी न मांगने पर कृषि मंत्री को तुरंत पद से हटाने की भी मांग की। आपको बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसान नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-मायावती बोलीं, जातीय जनगणना के प्रति जागरूकता BJP की उड़ा रही नींद, केंद्र उठाए सकारात्मक कदम इस बयान के बाद किसानों में कृषि मंत्री के खिलाफ काफी गुस्सा है। इस मौके पर लाभ सिंह, गुरदयाल सिंह, सज्जन सिंह, मछिंदर सिंह, तरसेम सिंह, सतबीर सिंह बेनीवाल, रमेश डांगरा, कुलबीर सिंह, सुखविंदर गिल, कृष्ण डांगरा, कृष्ण सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)