spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशPM Kisan Samman Nidhi : पीएम-किसान के लाभार्थी ध्यान दें, आगामी किस्त...

PM Kisan Samman Nidhi : पीएम-किसान के लाभार्थी ध्यान दें, आगामी किस्त के लिए 10 फरवरी से पहले अपडेट करायें केवाईसी

pm-kisan-samman-nidhi-yojana

जयपुर: भारत सरकार ने निर्देश जारी कर पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त हस्तांतरित के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए 10 फरवरी से पूर्व सक्षम कराना अनिवार्य किया गया है।

रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम-किसान), मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त हस्तांतरित के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए दस फरवरी से पूर्व सक्षम कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है। रतनू ने बताया कि राज्य में माह जनवरी 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लाभार्थियों द्वारा लिंक कराया गया है। राज्य में अभी तक 24.45 लाख लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना एवं 1.94 लाख लाभार्थियों द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाना शेष है।

ये भी पढ़ें..रांची में संचालित हो रहे 1162 आंगनबाड़ी केंद्र, सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवायी हैं एवं बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वह दस फरवरी से पूर्व आवश्यक रूप से करायें। भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार लिंक बैंक खाते खोलने के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक को अनुमत किया गया है। अतः लाभार्थी कृषक इसके लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक द्वारा आयोजित कैम्प में आधार कार्ड साथ ले जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें