Home मध्य प्रदेश Farmers protest: मांगों को लेकर देशभर के किसान दिल्ली की घेराबंदी करने...

Farmers protest: मांगों को लेकर देशभर के किसान दिल्ली की घेराबंदी करने को तैयार…

भोपाल: देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से दिल्ली की घेराबंदी करने की तैयारी कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आगामी 16 फरवरी को किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmers protest) प्रस्तावित है। इसके पहले 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आव्हान किया गया है। आव्हान करने वाले संगठनों से जुड़े किसान भारी संख्या में दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भी इनको रोकने के लिए कमर कस ली है। प्रदेशभर में ऐसे सैंकड़ों किसानों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, प्रदेशभर में करीब 150 किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस थानों में बैठाया गया है।

दरअसल, एक दिन पहले किसान नेता शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी को दिल्ली जाने से रोकने के बाद अब ट्रेनों से दिल्ली जा रहे किसानों को भी रोका जा रहा है। बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली कनार्टक एक्सप्रेस से किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे करीब 50 लोगों को भोपाल में ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम आदि जगहों पर पुलिस ने किसान नेताओं को रोका गया।

भोपाल की बजरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि, कर्नाटक से दिल्ली की तरफ जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची और किसानों को ट्रेन से नीचे उतार लिया। जिसके बाद बजरिया थाना प्रभारी जीतेन्द्र गुर्जर ने बताया कि फिलहाल ट्रेन से उतारे गए सभी किसानों को अलग-अलग जगहों पर ठहरा दिया गया है। उन्हें उनके घर वापस भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें..Terrible accidents :एक ही दिन में हुए दो भयानक हादसे, भारी संख्या में लोग हुए घायल.. 

दिल्ली जाने से रोके जाने के बाद किसान नेता शिव कुमार शर्मा ने भी कहा कि, मध्य प्रदेश में किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और उनसे अभद्रता की जा रही है। बता दें कि, शिव कुमार शर्मा को भोपाल के पास11 मील चौराहे पर स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था और करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। वो फिलहाल अपने घर पर ही हैं। शिव कुमार शर्मा का कहना है कि, 300 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version