Home प्रदेश आंदोलन में आए किसान की हार्ट अटैक से मौत, प्रशासन ने दिया...

आंदोलन में आए किसान की हार्ट अटैक से मौत, प्रशासन ने दिया ये प्रस्ताव

हिसारः किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करवाने की मांग पर एकत्रित हुए विभिन्न क्षेत्रों के किसानों की लगातार बढ़ती भीड़ देखकर प्रशासन ने किसानों को बातचीत का प्रस्ताव दे दिया है। इसी बीच आंदोलन में शामिल होने आए नारनौंद क्षेत्र के उगालन गांव निवासी एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

हिसार रेंज के आईजी से पिछले दिनों बातचीत सिरे न चढ़ने पर किसानों ने सोमवार को मंडल आयुक्त के घेराव का ऐलान किया था। ऐलान के चलते बड़ी संख्या में किसान विभिन्न क्षेत्रों से हिसार के क्रांतिमान पार्क पहुंचने शुरू हो गए और दोपहर एक बजे तक क्रांतिमान पार्क किसानों से अट गया। माना जा रहा है कि प्रशासन के अनुमान से ज्यादा किसान यहां पहुंच गए, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें बातचीत का प्रस्ताव दे दिया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। अब सबकी नजरें दोनों पक्षों की बातचीत पर लगी है।

यह भी पढ़ेंः-यूपी के एक अस्पताल में मरीज में मिला ‘येलो फंगस’, कोरोना संक्रमण के बाद से चल रहा था इलाज

उधर, आंदोलन में शामिल होने आए एक किसान रामचन्द्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक नारनौंद क्षेत्र के उगालन गांव का रहने वाला था। हार्ट अटैक के प्रभाव से रामचन्द्र की क्रांतिमान पार्क में मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसके शव को सरकारी एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।

Exit mobile version