Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में हाथियों कहर, किसान को कुचलकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

रायपुर में हाथियों कहर, किसान को कुचलकर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

रायपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के वन परिक्षेत्र में इन दिनों 20 हाथियों का झुंड जमकर कहर बरपा रहा है। वहीं हाथियों ने मंगलवार सुबह धान की फसल देखने गए एक ग्रामीण को घेर लिया और कुचल कर मार डाला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों हाथियों से डरे हुए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को खदेड़ने में लगी हैं। हालांकि अभी भी हाथी गन्ने के खेत में घुसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले दो बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ग्राम करौटी बी के रामनाथ पैकरा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे धान की फसल देखने खेत की ओर गया था। इसी दौरान अचानक वहां हाथियों को देख वह भागने लगा, लेकिन हाथियों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने घायल किसान को भैयाथान अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व रेंजर सहित वन अमला के साथ जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा सहित पुलिस व ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद हैं। फिलहाल हाथियों का दल अभी चेन्द्रा के गन्ने के खेत में मौजूद हैं, जिसे ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम खदेड़ने में लगे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें