Farmer Protest : पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल शनिवार को 54वें दिन भी जारी रही। उनके समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा और पंजाब के 121 किसानों ने भी आज मेडिकल चेकअप न कराने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर भूख हड़ताल के दौरान किसी किसान की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। आंदोलन खत्म होने तक शवों को खनौरी बॉर्डर पर ही रखा जाएगा।
Farmer Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक
अब हरियाणा में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की संख्या 121 किसानों और डल्लेवाल को मिलाकर 122 हो गई है। उधर, भूख हड़ताल के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डल्लेवाल को गुरुवार रात से ही उल्टियां हो रही हैं। खनौरी बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन भूख हड़ताल पर बैठे 111 किसानों में 10 और किसान भी शामिल हो गए हैं। हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 121 किसानों में से एक बादल पुत्र गुरप्रीत करीब (45) निवासी कोटली खुर्द जिला बठिंडा को आज खून की उल्टियां होने लगीं। फाइव रिवर हार्ट एसोसिएशन के डॉक्टरों ने किसान को प्राथमिक उपचार दिया।
Farmer Protest : सांसदों को सौंपा जाएगा ज्ञापन
किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि भूख हड़ताल के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक है। उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। देर रात से उन्हें उल्टियां हो रही हैं। इस बीच, पटियाला के पातड़ा में आज संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों ने कई घंटों तक बैठक की। बैठक में 21 जनवरी के दिल्ली कूच व 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की रणनीति पर चर्चा हुई, लेकिन आज भी एक मंच पर आने को लेकर फैसला नहीं हो सका। एसकेएम ने इसके लिए और समय मांगा है।
यह भी पढ़ेंः-Saif Ali Khan Attack: ट्रेन से पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी, IG RPF ने दी जानकारी
एसकेएम नेता सोमवार को लोकसभा व राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 21 जनवरी को 101 किसानों का एक समूह एक बार फिर दिल्ली की ओर मार्च करेगा। आज की बैठक में बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शनपाल शर्मा, जोगिंदर सिंह उगराहां, गुरविंदर सिंह पोपी, कृष्णा प्रसाद, संयुक्त किसान मोर्चा के हरिंदर सिंह लाखोवाल, सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सुरजीत सिंह, मंजीत एस राय, किसान मजदूर मोर्चा शंभू बॉर्डर से अमरजीत सिंह मोहदी, सुखजीत सिंह हरदो, लखविंदर सिंह औलख, गुरिंदर सिंह भंगू, एसकेएम गैर राजनीतिक खनौरी से रणजीत सिंह राजू ने भाग लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)