नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे चिल्ला बॉर्डर को कुछ समय के लिए जाम कर दिया जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं से बातचीत कर रस्ता खुलवाया।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने बातचीत में कहा कि राकेश टिकैत पर भाजपा ने हमला करवाया है। इसी के विरोध में उन लोगों ने चिल्ला बॉर्डर को जाम किया।
किसाना नेता कसाना ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर में राकेश टिकैत पर जो हमला हुआ उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। यह हमला दिखाता है कि भाजपा किसानों से डरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 40 मिनट के इस जाम के बाद दिल्ली और नोएडा पुलिस मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत कर रस्ता खाली कराया।