Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकिसान आंदोलनः राकेश टिकैत बोले- पुलिस ने बनाया डर का माहौल

किसान आंदोलनः राकेश टिकैत बोले- पुलिस ने बनाया डर का माहौल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर मंगलावार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस वार्ता की। राकेश टिकैत ने कहा ‘आज भी हमने बहुत सर्वे किया, हर तरफ सड़क खोदी जा रही है। बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए जा रहे हैं। डर का माहौल बनाया जा रहा है। जब अनाज तिजोरी में बंद हो जाएगा तो क्या करेंगे।

अनाज को व्यापारी की तिजोरी में कैद करने की कोशिश है। हमने सभी रास्ते खोल रखे हैं लेकिन पुलिस ने पूरा एनएच-9 बन्द कर रखा है। एम्बुलेंस को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। एक तरफ सरकार बात करने को कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ डर का माहौल बनाया जा रहा है।

इस स्थिति में बात नहीं हो सकती है। अक्टूबर तक आंदोलन जारी रहेगा हम रणनीति तैयार कर रहे हैं’। गांव वालों से बात कर रहे हैं और कुछ लोग गांव से आएंगे तो कुछ लोग वापस गांव जाएंगे। छह फरवरी को शांतिपूर्ण तीन घंटे के लिए देशव्यापी चक्का जाम किया जाएगा। सरकार के साथ फिलहाल कोई वार्ता नहीं हो रही है और न ही सरकार की ओर से वार्ता के लिए कोई प्रस्ताव आया है। ज्ञात हो कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है इसके साथ ही विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेता भी समर्थन देने के लिए लगातार गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें