Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकिसान ने खुद ही रचा था अपने साथ लूट का ड्रामा, पुलिस...

किसान ने खुद ही रचा था अपने साथ लूट का ड्रामा, पुलिस ने 3 दिन में किया पर्दाफाश

फतेहाबादः जिले के गांव धारसूल खुर्द निवासी एक किसान के साथ साढ़े सात लाख रुपये की लूट के मामले का जिला पुलिस ने तीन दिनों में ही पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। डीएसपी बिरम सिंह के नेतृत्व में थाना सदर टोहाना व सीआईए स्टाफ टोहाना की टीम द्वारा इस मामले में की गई गहन जांच के बाद लूट की यह वारदात झूठी पाई गई है।

डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि थाना सदर टोहाना पुलिस ने गांव धारसूल खुर्द निवासी किसान अजमेर सिंह की शिकायत पर उससे साढ़े सात लाख रुपये लूट का मामला दर्ज किया था। किसान ने शिकायत में कहा था कि वह टोहाना के आढ़ती से साढ़े सात लाख रुपये अकांवाली-धारसूल के बीच नहर की पटरी पर जा रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर पुलिस वर्दी में आए दो युवकों ने उससे यह राशि लूट ली।

सूचना मिलते ही थाना सदर टोहाना, सीआईए की टीम व डीएसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और किसान से पूछताछ की तो पुलिस को लूट का मामला संदेहजनक लगा। बाद में गहनता से की गई जांच में यह मामला झूठा पाया गया। डीएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त किसान पर 24-25 लाख रुपये का कर्ज है और उसे चिंता थी कि साढ़े सात लाख में वह किस-किस का कर्जा उतारेगा।

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन के औद्योगिक उपयोग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

इसी से बचने के लिए उसने लूट का ड्रामा रखा और टोहाना से आते समय गांव इंदाछोई में ठेके पर लिए खेत में जाकर उसने पैसों से भरा यह बैग दबा दिया और बाद में पुलिस को लूट की सूचना दी। डीएसपी ने बताया कि इस मामले कुलां चौकी इंचार्ज कपिल देव व जांच अधिकारी एएसआई अमरजीत ने जांच को आगे बढ़ाते हुए खेत में दबाई गई राशि को बरामद कर लिया है और किसान द्वारा दर्ज मामले को रद्द कर उसके खिलाफ पुलिस को गुमराह करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें