Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमफर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आरोपित दो सगे भाई गिरफ्तार

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आरोपित दो सगे भाई गिरफ्तार

crime-ARREST

मुरादाबाद: रविवार को शाम को मझोला थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आजाद नगर में छापा मारकर किराये के घर में चल रहे फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया। साथ ही मौके से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित इंटरनेशनल कालों को लोकल कॉल में बदलकर कर लोगों को लोगों को सस्ती दरों में विदेशों में बात कराते थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से 557 मोबाइल सिम के साथ, 7 सिम बिना मोबाइल के, 1 लैपटाप, 9 एटीएम कार्ड, 63 हजार रुपये नकदी बरामद की है।

रविवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश कुमार भदौरिया व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक तिवारी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम ने मझोला के आजाद नगर स्थित भूरे इस्लाम के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने घर से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का सेटअप पकड़ा। मौके से इस एक्सचेंज का संचालन करते हुए थाना कुंदरकी के डोमघर निवासी दो सगे भाई मुहम्मद कदीम और मुहम्मद मेहराज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वह बीते चार माह से अवैध तरीके से टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे थे। आरोपित वीओआईपी काल को सिम बाक्स के माध्यम से जीएसएम काल में परिवर्तित करके बात कराते थे। आरोपितोंं के पास से बड़ी संख्या में बीएसएनएल और एयरटेल कंपनी के सिम, सात सिम बाक्स, 63 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों भाइयों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम, हरिशंकर सिंह, एसओजी प्रभारी रविन्द्र सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी राजीव शर्मा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार, कांस्टेबल सूरज नागर, प्रविन्द्र, नितिन कुमार, उत्तम बालियान आदि रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें