फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर गुरुवार देर रात हुए एक भयानक सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे थे। उनकी कार गांव पाली के पास पहुंचते ही एक डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी युवकों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों के नाम जतिन छाबड़ा, नोनू गुलाटी, पुनीत मंगला, संदीप वाडिया, संदीप और विशाल सेठी हैं। सभी पलवल में कैंप और जवाहर नगर के रहने वाले हैं। हादसे के शिकार युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने गुरुग्राम गए थे थे। जन्म दिन मनाकर देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे। तभी गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पाली गांव के पास उनकी कार एक डंपर से टकरा गई। आमने- सामने से हुई इस टक्कर में सभी की मौत हो गई।
उधर इस दर्दनाक हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने शवों को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन बादशाह खान अस्पताल पहुंचे । दुर्घटना के बाद पलवल कैंप रोड जवाहर नगर में लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)