Thursday, February 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यFaridabad News : खदान में मिला युवक का शव , पुलिस ने...

Faridabad News : खदान में मिला युवक का शव , पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

Faridabad News : फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में स्थित पाली रोड पर गुरुवार को एक खदान में जमा पानी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम    

पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच है। उसने क्रीम रंग की शर्ट और घुटने तक सफेद छींट का लोअर पहन रखा था। पहचान में सहायक एक महत्वपूर्ण सुराग यह है कि, मृतक के दाएं हाथ पर ‘विनोद तिरुखी’ टैटू बना हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कई कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh भगदड़ की जांच करेगा न्यायिक आयोग, मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा

Faridabad News : मामले की जांच में जुटी पुलिस    

बता दें, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और फरीदाबाद के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। यदि किसी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वे आकर शव की पहचान कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें