फरीदाबाद : ट्रैफिक पुलिस ने साल 2022 में 3 लाख से अधिक का चालान कर वसूले 9.93 करोड़ का जुर्माना

61

फरीदाबाद: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने वर्ष 2022 में वाहन अधिनियम के तहत 3,68,323 चालान कर 9.93 करोड़ रूपए का जुर्माना किया। काटे गए उक्त चालानों में मुख्यत: 1,74,968 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 47,782 चालान ओवरस्पीडिंग, 36,579 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 11,281 चालान रॉन्ग पार्किंग, 6,744 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने, 5,669 बिना नंबर प्लेट तथा 1,603 प्रदूषण के शामिल है।

यदि बीते वर्ष यातायात पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो फरीदाबाद पुलिस ने पिछले वर्ष 3,68,323 चालान काटकर 9.93 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया था। काटे गए इन चालानों में मुख्यत: 174968 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 47782 चालान ओवरस्पीडिंग, 36579 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 11281 चालान रॉन्ग पार्किंग, 6744 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने, 5669 बिना नंबर प्लेट तथा 1603 प्रदूषण के शामिल है। गौरतलब है कि यातायात पुलिस ने साल भर ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ आमजन की सहायता करने का बहुत सराहनीय कार्य किया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के लिए यह साल काफी संघर्षपूर्ण भी रहा क्योंकि बारिश के मौसम में यातायात पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए बहुत कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। यातायात पुलिसकर्मियों ने बारिश के पानी में फंसे वाहनों को धक्का लगाकर बाहर निकलवाने में आमजन की बहुत मदद की थी। यातायात व्यवस्था को सहित ढंग से व्यवथित करने में एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसएचओ ट्रैफिक दर्पण कुमार सहित पूरी यातायात पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ट्रैफिक नियमों का पालना न करने पर वाहन चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाता है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं तथा मेडिकल इमरजेंसी के समय घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनको नया जीवनदान देने में भी ट्रैफिक पुलिस का अहम योगदान रहा है। सड़क हादसों में घायल हुए सैकड़ों लोगों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी वजह से कई लोगों की जान बच पाई और बहुतों को भारी शारीरिक क्षति से बचाया जा सका।

डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल ने अपनी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यातायात पुलिसकर्मियों ने बारिश के समय में जिस तरीके से आमजन की मदद की, इसके लिए बहुत अधिक मेहनत और जज्बे की आवश्यकता होती है और उन्हें अपनी टीम पर गर्व है कि वह आमजन की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटे और हमेशा आगे बढ़कर समाज सेवा के लिए अपने आप को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने का अनुरोध किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)