फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में हरियाणा की बुनाई कला पर्यटकों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र

0
51

फरीदाबाद : 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी में हरियाणा की बुनाई कला को प्रमुखता मिल रही है। हरियाणा के ‘आपणा घर’ में विरासत की ओर से आयोजित सांस्कृतिक प्रदर्शनी में हरियाणवी बुनाई कला के नमूने के रूप में चारपाई, खटौले और पीढ़ियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं।

निदेशक विरासत डॉ। महासिंह पूनिया ने बताया कि हरियाणवी लोक जीवन में बुनाई कला का विशेष महत्व है। पीढ़ियों के भीतर रस्सी बुनाई के डिजाइन यहां की लोक सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हैं। इन डिजाइनों में लहरें, पगंडियां, चौपड़, फूल और पत्तियां आदि शामिल हैं। हरियाणवी बुनाई कला में मूंज, जूट, लिनन, सूत और रेशम की रस्सी से बुनाई की परंपरा है। इस बुनाई कला के माध्यम से लोक जीवन में पीढ़ा, खतौला, खत, खाट, पिलांग, दहला आदि की भरमार की जाती है। डॉ। पूनिया ने बताया कि हरियाणा के बुनकर सैकड़ों वर्षों से सार्वजनिक जीवन में प्रचलित इस कला को जीवित रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ, चार लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाने…

बुनाई कला में दुक्की, टिकरी, क्वार्टी, चकड़ी, अठकड़ी, नौकड़ी और बाराहकड़ी, चौफुली, नौफुली, सोलहफुली और चौसठफुलिया फूलों की कल्पना से, खजूरी, गडेरिया, चौफड़िया, रजवान, सतरंजी, लहरिया और शंकरछल्ली के विचार से बेल या लहर और अन्य। पखिया, जाफरी, चौफेरा, चौकिया, संकरफुलिया, चटाई, मकड़ी, गड़िया, निवाड़ी फूल पत्ती, चक्रव्यूह, चौपड़, चट्टा, किला, ताजमहल, पखिया, जाफरी, चौफेरा, चौकिया, शंकरफुलिया, चटाई, मकड़ी, गड़िया, निवाड़ी की जाती है। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी और अपना घर के माध्यम से हरियाणवी लोक कला और संस्कृति लाखों लोगों तक पहुंच रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)