Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को मारी गोली, अपहरण कर किया था...

पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को मारी गोली, अपहरण कर किया था घिनौना काम

Faridabad Encounter: हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम गैंगरेप आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ये सफतला हालिस की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

Faridabad Encounter: अपहरण कर किया गैंगरेप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 23 दिसंबर को पीड़ित युवती रात को अपनी ड्यूटी के बाद अपने घर जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरी तो वहां पहले से खड़े तीन लोगों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसे ट्रक में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत पर थाना भूपानी में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया। 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ​​

Faridabad Encounter: मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल के पास मौजूद है। जब टीम वहां पहुंची तो आरोपी राकेश निवासी नचौली को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी मुकेश निवासी शेरगढ़ किढ़ारी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश हाल फिलहाल चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल फरीदाबाद मौका देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी के पास अवैध हथियार था, आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने में जुटी पुलिस

क्राइम ब्रांच टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल आरोपी की हालत सामान्य है। मौके से आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद

आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग किया गया ट्रक बरामद किया जाएगा। एक अन्य आरोपी राजकुमार निवासी नचौली को भी गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राकेश पर लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। मामले की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें