Home अन्य क्राइम फरीदाबाद में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, पुलिस ने 36...

फरीदाबाद में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, पुलिस ने 36 को दबोचा

Faridabad Crime: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कैप्टन की टीम ने 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो खुद को अमेरिकन बैंक का कर्मचारी बताकर अमेरिकन बैंक की ओर से सुविधाएं देने के नाम पर विदेशियों से धोखाधड़ी कर मोटी रकम वसूल रहे थे। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि वीर प्लाजा स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी मार्केट सेक्टर-31 की दूसरी मंजिल पर एक अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।

अमेरिका बैंक का बताते थे कर्मचारी

जिसमें आरोपी विदेश में कॉल के जरिए खुद को अमेरिका बैंक का कर्मचारी बता रहे हैं और बैंक से सुविधाएं दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं और उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। सूचना के संबंध में डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा की ओर से सर्च वारंट जारी किया गया और थाना सेक्टर 31 पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा। कॉल सेंटर पहुंचे तो देखा कि 3 लड़के फोन पर अंग्रेजी में बात कर रहे थे। सबके सामने लैपटॉप, मोबाइल फोन और हेडफोन थे।

पूछताछ करने पर बैठे हुए लड़कों का नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जय निवासी मायापुरी दिल्ली, गगन कुमार निवासी सेक्टर-3 रोहिणी दिल्ली व सूरज निवासी हरिनगर मायापुरी दिल्ली बताया तथा कॉल सेंटर में तलाश करने पर लगभग 30/ हॉल के सामने दो कमरों में 35 अन्य लड़के मिले। वहीं लड़कियां भी बैठी मिलीं, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि वे इस कॉल सेंटर के मालिक के लिए काम करती हैं। कॉल सेंटर चलाने से संबंधित डीओटी से कोई लाइसेंस या दस्तावेज प्राप्त नहीं किया गया था।

आरोपी जय के सामने एक लैपटॉप हेड फोन रखा मिला। तीनों आरोपी अपने आप को बैंक ऑफ अमेरिका का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों को उनके लैपटॉप के सामने डायलर सीएक्स के माध्यम से अपने-अपने हेड फोन से अंग्रेजी भाषा में कॉल करते हुए पाए गए।

यह भी पढ़ें-मनी लॉड्रिंग मामले में तेजस्वी यादव को कोर्ट से बड़ी राहत, विदेश जाने की मिली मंजूरी

मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपी

साइबर मदद के लिए साइबर पुलिस स्टेशन सेंट्रल की एक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच में पता चला कि उक्त लोग विदेशी नागरिकों से बात कर रहे थे। मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपी: सूरज, गगन कुमार, बाबू लामा, प्रदीप वोरा, शुभम, गौरव सिंह, श्याम सुंदर, लोहड़ी, इंद्रजीत, हर्ष, भरत, मिकले, असांजू, कुलेक, पिकाटो, नागोपोलू, एथेम, सौरन, वोगम , लाचव। बारियाम, घन कुमार, निकोल, हाजन, लुलु, सिंधी, निगमा, रिचल, नोरा, लिजाला, सोफिया, शालनी, हन्नी और जय के नाम शामिल हैं। आरोपी दिल्ली, मणिपुर, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में स्कीम, जालसाजी, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version