रांची: झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन को सोमवार को जजों एवं अधिवक्ताओं ने विदाई दी। विदाई समारोह में झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। विदाई समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने अधिवक्ताओं और जजों के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए। इससे पहले चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली पांच जजों की स्पेशल बेंच में उन्होंने अशोक कुमार मिश्रा के सर्विस मैटर को सुना। इसके अलावा कुछ अन्य मामलों की भी उन्होंने सुनवाई की। 19 दिसंबर डॉ रवि रंजन का अंतिम कार्य दिवस है।
यह भी पढ़ें-‘जो पियेगा, वो मरेगा’ पर चिराग का CM नीतीश से सवाल,…
उन्होंने कहा कि उन्होंने जो पाया उसके पीछे कड़ी मेहनत रही और सभी को मेहनत से नहीं भागना चाहिए। सफलता की कुंजी मेहनत ही है और इसका कोई विकल्प नहीं। हालांकि इस दौरान अजान का वक्त हो रहा था और उन्होंने पूरे अजान के दौरान अपने वक्तव्य को रोक कर रखा। चीफ जस्टिस के इस व्यवहार ने सर्व धर्म सम्मान को दिखाया।
हाई कोर्ट परिसर में एडवोकेट एसोसिएशन ने फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया था। मंगलवार को उनका जन्मदिन है। ऐसे में आज केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का कार्यकाल शानदार रहा। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों को पूरा किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)