Uncategorized

Goa-Mumbai Vande Bharat: कल मिलेगी गोवा को पहली वंदे भारत, जानें किराया

goa-mumbai-vande-bharat-express Goa-Mumbai Vande Bharat time and fare: पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाएंगे। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक बबन घाटगे ने कहा कि कार्यक्रम सुबह करीब 9 बजे मडगांव रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहेंगे। यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। ट्रेन लगभग साढ़े सात घंटे में यात्रा तय करेगी, जिससे वर्तमान में दोनों स्थानों को जोड़ने वाली सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat) 3 जून को मडगांव-मुंबई रूट पर शुरू होने वाली थी, लेकिन ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के कारण उद्घाटन रद्द कर दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-गोवा मार्ग पर कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के लोगों को गति और आराम के साथ यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। ये भी पढ़ें..Patna-Ranchi Vande Bharat: लाइट बटन, डायनिंग स्पेस.. जानें ट्रेन की खास बातें

जानें पूरा शेड्यूल

गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat) में 8 कोच होंगे। इसका संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 5ः25 बजे शुरू होगा, जो दोपहर 1ः15 बजे गोवा के मडगांव में पहुंच जाएगी। इसी तरह एक्सप्रेस गोवा के मडगांव से दोपहर 2ः35 बजे चलेगी और रात 10ः25 बजे मुंबई पहुंच जाएगी। यह ट्रेन मुंबई से प्रस्थान कर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली व थिविम होते हुए गोवा पहुंचेगी।

इतना देना होगा किराया

गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस में अगर आप सफर करना चाहते हैं तो आपको एसी चेयर कार के लिए 1100 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक किराया देना होगा, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2 हजार से 2800 रुपये किराया चुकाना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि कल यानी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। ये पांच वंदे भारत गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार व झारखंड के बीच चलेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)