मुंबईः मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में भारती काफी पतली नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को खुद भारती ने ही सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। भारती ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में भारती काफी स्लिम और खूबसूरत नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनका यह अवतार देख कर उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। फैंस उनका यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हैं, क्योंकि भारती पहले काफी मोटी थीं और अब वह बिलकुल फिट नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने साधा निशाना, बोले-आज भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त…
भारती सिंह की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर फैंस के साथ साथ कई सेलेब्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। भारती सिंह इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी मानी सेलिब्रिटी हैं। वह कई कॉमेडी शोज के साथ -साथ कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)