Shehnaaz Gill मुंबईः एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने लुक्स और दमदार अदायगी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है। बिग बॉस से टीवी जगत में एंट्री करने वाली पंजाबी स्टार शहनाज गिल ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना की गयी।
The ComeBACK of the chick flick. Watch this space. #ThankYouForComing @bhumipednekar @ishehnaaz_gill #DollySingh @KushaKapila #ShibaniBedi #PradhumanSinghMall @NatashaRastogi5 @gautmik_ @thedivasushant @saloni_daini @dollyahluwalia @kkundrra #TejaswiDevChaudhary @AnilKapoor… pic.twitter.com/VkULDOplFr
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) August 10, 2023
अब शहनाज गिल के अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान हो गया है। वह रिया कपूर की अपकमिंग मूवी ‘थैक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आयेंगी। गुरूवार को फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसके देखकर उनके चाहने वालों की दिलों की धड़कनें बढ़ गयी हैं। अपनी मासूमियत से फैंस के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल अब बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आएंगी। शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर फिल्म ‘थैक्यू फॉर कमिंग’ से अपना फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। पोस्टर में एक्ट्रेस टॉपलेस नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें..‘मौत से खेलना जिंदगी है मेरी’, ’Don 3’ के टीजर में…
एक्ट्रेस टॉपलेस होकर कातिलाना पोज में नजर आ रही हैं। हालांकि फोटो में शहनाज का चेहरा छिपा हुआ है, लेकिन उनका स्लिम फिगर देखकर फैंस आहें भरने पर मजबूत हो गये हैं। पोस्टर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब बड़े पर्दे पर शहनाज अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि रिया कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘थैक्यू फॉर कमिंग’ में शहनाज गिल पहली बार बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में दिखायी देंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)