मुंबईः अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म से अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ साझा की है, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं।
तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा-फॉर ए रेनी डे। सलमान की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी सलमान खान ने अपने इस लुक को फैंस के साथ साझा किया था। गौरतलब है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं फिल्म में शहनाज भी अहम भूमिका में होगी।
ये भी पढ़ें..लालू-राबड़ी समेत 16 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, CBI ने…
इन सब के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, सूरज पंचोली, सूरज इकबाल, शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म के इसी साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…