Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डShahrukh Khan को देख फैंस बेकाबू, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

Shahrukh Khan को देख फैंस बेकाबू, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

Shahrukh Khan : बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan) की देश-दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है,। हाल ही में वो अबू धाबी में आईफा 2024 को होस्ट करने के लिए मुंबई से रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं, दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं किंग खान की एक झलक पाने को उनके फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फैंस शाहरुख की एक झलक पाने को बेताब

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। उनके साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं। शाहरुख के बॉडीगार्ड ने उन्हें कवर किया लेकिन फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके काफी करीब आ गए। इसके चलते एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड उन्हें सुरक्षित अंदर ले गए। शाहरुख को देखकर फैंस भी चिल्ला रहे थे। शाहरुख ने हुडी, चश्मा और टोपी पहनकर अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा करनी है तो 5 लाख दो वरना… त्योहारों से पहले बांग्लादेश में हिंदूओं को मिल रही धमकियां

बेटी के साथ फिल्म किंग में दिखाई देंगे शाहरुख  

गौरतलब है कि, शाहरुख खान के दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं। इसलिए अक्सर फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू हो जाती है। बता दें, शाहरुख और करण जौहर इस बार आईफा अवॉर्ड्स को एक साथ होस्ट करेंगे। साथ ही शाहरुख इस वक्त फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना भी होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें