Tilak Varma: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की और 44 गेंद पर 83 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल, सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कई मैचों से खामोश था। वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाना भारी पड़ गया
एक ओर जहां मैच में सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका दिया तो वहीं दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पांड्या एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स माथा ठनक उठा और हार्दिक (Hardik Pandya) को जमकर ट्रोल किया। दरअसल, जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी तब क्रीज पर हार्दिक पांड्या के साथ तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी मौजूद थे और अर्धशतक से केवल 1 रन दूर थे और 14 गेंदे बची थी।
लेकिन हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई तो दिला दी लेकिन बेचारे तिलक वर्मा 49 रन पर मुंह ताकते रह गए। जिससे तिलक अपना अर्धशतक नहीं बना पाए। तिलक वर्मा के पास लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ने का मौका था। उन्होंने पहले विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 39, दूसरे टी में 51 रन बनाए थे। वहीं जब यह घटना घटी तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने हार्दिक की जमकर क्लास लगाई।
ये भी पढ़ें..विश्व कप से पहले टीम इंडिया के दिग्गज ने अचानक संन्यास से लिया यू-टर्न, सामने आई ये बड़ी वजह
दरअसल, फैन्स चाहते थे कि तिलक अपना अर्धशतक पूरा करें, लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपने पाले में गेंद को देखकर हवाई शॉट मार दिया जो सीधे छक्के के लिए चली गई। हालांकि तिलक के चेहरे पर अर्धशतक न होने का कोई दुख नहीं था। लेकिन फैन्स को यह बहुत बुरा लगा। सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पांड्या को “बेशर्म” करार कर दिया।
फैन्स ने हार्दिक को दिलाई धोनी की याद
वहीं कई फैन्स ने तो हार्दिक पांड्या को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई। बता दें कि 2014 T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में धोनी ने विराट को मैच फिनिश करने के लिए कहा था। इस वीडियो ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लोगों ने कहा कि धोनी होना हरेक बस की बात नहीं हैं। कई लोगों ने हार्दिक को स्वार्थी भी करार दिया। फैंस ने कहा कुछ तो धोनी से सिखो। कई लोगों ने कहा हार्दिक खुद ही क्रेडिट लेने में लग रहते हैं।
Tilak Varma needed one run to score his fifty and Hardik Pandya hit a six to win the game.
Your thoughts?🤔#INDvsWI #WIvsIND #TilakVarma #HardikPandyapic.twitter.com/gBdIDjps3e
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) August 8, 2023
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि हार्दिक ने जो किया वो गलत था. निजी हित के लिए उन्होंने छक्का जड़ा। लोगों का मानना है कि हार्दिक के पास रन लेने का मौका था। क्योंकि गेंदें बाकी थीं। हार्दिक चाहते तो तिलक अपना अर्धशतक पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद को धोनी बनाने की कोशिश की, जिसके कारण युवा बल्लेबाज लगातार दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)