मुंबईः अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने अपनी बेहतरीन अदायगी और खूबसूरत अदाओं के दम पर बेहद कम समय में बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।
रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरे अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रकुलप्रीत ने अपनी कुछ हाॅट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में रकुलप्रीत सिंह का किलर अंदाज देखते ही बन रहा है। तस्वीरों में रकुलप्रीत को-आर्ड ड्रेल में पोज देती हुई नजर आ रही है। उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और सिल्वर ईयररिंग के साथ पूरा किया है। सोशल मीडिया पर रकुलप्रीत सिंह की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस इस स्वैग के दीवाने हुए जा रहे हैं।
रकुलप्रीत के फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। रकुलप्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रनवे 34’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ दिखाई देंगी।