Hina Khan: टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी सेहत से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। बिग बॉस में आने के बाद फैंस उनकी हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं। हिना खान कैंसर की जर्नी को सोशल मीडिया पर भी बयां कर रही हैं। उनकी ताज़ा तस्वीर आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
Hina Khan: कीमोथेरेपी के दर्द से गुज़र रही एक्ट्रेस
दरअसल ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-3 का इलाज करा रही हिना खान इस समय कीमोथेरेपी के दर्द से गुज़र रही हैं। हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल के गलियारे से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गलियारे में टहलती नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में यूरिन बैग और दूसरे हाथ में खून की थैली है। यह फोटो अस्पताल के कॉरिडोर में ली गई है।
Hina Khan ने शेयर की भावुक तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ” हीलिंग के इन गलियारों से होते हुए रोशनी की ओर चल रही हूं…आभार, आभार और केवल आभार।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैन्स से ‘दुआ’ की अपील भी की।
सोशल मीडिया पर दुआओं और कमेंट्स की आई बाढ़
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Hina Khan अस्पताल के कपड़ों में कैमरे की तरफ पीठ किए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सिर पर बीनी कैप भी लगाई हुई है। हिना के पोस्ट शेयर करते ही उनके फैन्स ने कमेंट सेक्शन में दुआओं और पॉजिटिव कमेंट्स की बाढ़ ला दी। हिना खान की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, “मेरे दिल की गहराइयों से आपके लिए ढेर सारी दुआएं, हमेशा और हमेशा के लिए।”
ये भी पढ़ेंः- Pushpa 2: दुनियाभर में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, पहले ही दिन बना डाले कई रिकॉर्ड
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ।” आरती सिंह ने कहा, “शेरनी…आपके लिए ढेर सारी दुआएं, भगवान आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं।” दलजीत कौर ने लिखा, “एक-एक कदम डार्लिंग।” सुरभि ज्योति ने हिना को “शेरनी” कहा।
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रही हिना खान
बता दें कि हिना खान ने साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर (breast cancer) के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी। पोस्ट में उन्होंने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, “मुझे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं, मेरा इलाज शुरू हो गया है और मैं मजबूत बनकर इससे उबरने के लिए तैयार हूं। आप सभी अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजें।”