‘Adipurush’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन की सादगी पर फैंस हुए फिदा, वीडियो वायरल

0
7

actress-kriti-sanon

मुंबईः बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हैदराबाद में फिल्म के ट्रेलर की विशेष स्क्रीनिंग की गई। ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर फिल्म हर कलाकार कहानी और किरदार के अनुरूप पारंपरिक परिधान पहने हुए थे। इस बार अभिनेत्री कृति सेनन ने केवल अपने लुक से ही फैंस का ध्यान नहीं खींचा, बल्कि कृति ने अपने अभिनय से भी सबका मन मोह लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्रेलर की स्क्रीनिंग एक सिनेमा हॉल में रखी गई थी। सिनेमा हॉल पूरी तरह प्रशंसकों, मीडिया और फिल्म के अन्य सहयोगियों से खचाखच भरा हुआ था। इसलिए कृति सेनन को जब पूरे थिएटर में बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो वह बिना कुछ सोचे सीधे फर्श पर बैठ गईं। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने उनसे कुर्सी पर बैठने का अनुरोध किया, लेकिन उन्हें फर्श पर बैठना ही काफी पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें..‘Adipurush’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन की सादगी पर…

कृति सेनन की यह अदा उनके चाहने वालों को काफी पसंद आयी। कृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कृति की तारीफें भी कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन के लुक पर भी सबकी निगाहें टिक गयीं। फिल्म में कृति सेनन ने सीता की भूमिका निभाई है। कृति ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान येलो और रेड लेस वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी। पीले रंग के ब्लाउज के साथ वह बेहद ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी धर्मग्रंथ रामायण पर आधारित है और इसमें एक्टर प्रभास प्रभु श्रीराम के किरदार में नजर आयेंगे। सैफ अली खान रावण और एक्टर देवदत्त नाग हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)