Featured मनोरंजन

अभिनेता दिलीप कुमार का ट्विटर अकाउंट बंद होने से फैंस हुए निराश

मुंबईः दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद हो रहा है। इसकी जानकारी दिलीप कुमार के प्रवक्ता फैसल फारुकी ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। फैसल फारुकी ने ट्वीट कर लिखा-काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो की सहमति से, मैंने प्यारे दिलीप कुमार साब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का 7 जुलाई, 2021 को 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वहीं अब दिलीप कुमार के निधन के कुछ समय बाद उनके ट्विटर अकाउंट को बंद करने की खबर सामने आने के बाद दिलीप कुमार के चाहने वालों में निराशा है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत,...

फैंस का कहना है कि अभिनेता के इस अकाउंट को दिवंगत अभिनेता की यादगार के तौर पर इस्तेमाल करते हुए उनकी पुरानी तस्वीरों और वीडियोज को साझा किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)