Film “Ramayana” के सेट से सामने आई राम और कौशल्या की तस्वीरें

0
494
film-ramayana

Film “Ramayana”: फिल्म ”एनिमल” के बाद रणबीर कपूर अब Film “Ramayana” में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे है। बता दें, फिल्म रामायण की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है। वहीं हाल ही में सेट पर लीडिंग स्टारकास्ट की तस्वीरें भी वायरल हुई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें 

डायरेक्टर नितेश तिवारी की Film “Ramayana”चर्चा में है हालांकि, अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। लेकिन शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और उनकी को-स्टार की एक तस्वीर सामने आई है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। वहीं रामायण एक्टर्स की इन तस्वीरों को देखकर फैंस की उत्सुकता एक बार फिर बढ़ गई है। बता दें, इस फिल्म की स्टारकास्ट की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर क्रेज कम नहीं हो रहा है।

रणबीर के लुक ने खींचा सबका ध्यान

बता दें, एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों के बीच क्लोज बॉन्डिंग देखी जा सकती है। रणबीर कपूर ने इंदिरा कृष्णा को गले लगाया और दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही फोटो में एक्टर क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे उनका रामायण वाला गेटअप बताया जा रहा है।

इंदिरा कृष्णन ने तस्वीर शेयर करते हुए इसकी सराहना की और एक्टर को केयरिंग बताया। अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “धन्यवाद रणबीर… आपकी देखभाल, प्यार और स्नेह और आपके अद्भुत हावभाव के लिए को स्टार। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंदिरा कृष्णन रामायण में कौशल्या की भूमिका निभा रही हैं।”

ये भी पढ़ें: Youtuber को स्टंट करना पड़ा भारी ! पुलिस ने काटा 36 हजार का चालान, गाड़ी भी की जब्त

बता दें, इंदिरा कृष्णन के इस पोस्ट को शेयर करते ही फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। जिसके बाद कई प्रशंसकों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)