Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSamir Khakhar Death: मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन, बोरीवली में आज...

Samir Khakhar Death: मशहूर एक्टर समीर खाखर का निधन, बोरीवली में आज होगा अंतिम संस्कार

samir-khakhar-death

मुंबईः लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में ‘खोपड़ी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले मशहूर एक्टर समीर खाखर का बुधवार सुबह निधन हो गया। अभिनेता 71 साल के थे। वे बीते कुछ समय से बीमार थे। समीर को एमएम हॉस्पिटल, बोरीवली में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। समीर का अंतिम संस्कार आज बोरीवली बाभाई नाका श्मशान घाट में होना है।

वह अपने अभिनय करियर के 38 वर्षों में कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। समीर खाखर ‘राजा बाबू’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालाँकि, 1996 में उन्होंने अभिनय करियर छोड़ने और अमेरिका जाने का फैसला किया। बाद में, उन्होंने वापसी की और दो गुजराती नाटक भी किए। साथ ही सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में अपने किरदार के लिए खूब पॉपुलर हुए। समीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘नुक्कड़’ से की थी। इसके बाद उन्हें दूरदर्शन के सीरियल ‘सर्कस’ में चिंतामणि का किरदार निभाते देखा गया।

ये भी पढ़ें..उमेश पाल हत्याकांडः सभी आरोपियों पर 2.5 लाख की जगह पांच…

समीर ने डीडी मेट्रो के सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ में फिल्म डायरेक्टर टोटो का रोल भी निभाया था और कुछ समय पहले उन्हें सीरियल संजीवनी में गुड्डू माथुर का किरदार निभाते देखा गया था। समीर कुछ साल पहले हंसी तो फंसी, जय हो, पटेल की पंजाबी शादी जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। अभिनेता को लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों में उनके प्रतिष्ठित किरदारों के लिए याद किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें